Sunday, July 22, 2007

जिस भैंस को राखे साईयां... मार सके न शेर!

youtube पर जारी ये दृश्य कई मायनों में अद्वितीय हैं, आप भी देखें।


COURTESY:YOUTUBE

7 comments:

राज भाटिय़ा said...

इन भैंसो से सीखो भारतवसियो,तभी भारत से गुण्डागर्दी ,ओर इन नेताओ की मनमानी,ओर अतन्क्वाद का खात्मा होगा, उठो ओर मिल कर करो बुराई का सामना.

Udan Tashtari said...

एक जुटता में ताकत है. यही संदेश है.

Anonymous said...

बिल्कुल सही संदेश पकड़ा है राज और समीर लाल जी ने!

इष्ट देव सांकृत्यायन said...

मतलब ई कि अब आदमी भैसों से पढे एकता का पाठ.

Anonymous said...

भैसों की चमड़ी बेशक मोटी हो पर बुद्धि मोटी नहीं है। थोड़ी देर से ही सही उन्हें अक्ल आयी और वे एकजुट होकर टूट पड़े।

Manish Kumar said...

वाह ! ये कहाँ से ढ़ूँढ़ लाए आप !

Anonymous said...

jiyo aur jene do
but

koi mare to maar do