Tuesday, September 11, 2007

विज्ञापन की दुनिया के कुछ बेहतरीन नमूने!

विज्ञापन की दुनिया काफी दिलचस्प है। कम शब्दों में बहुत कुछ कहना होता या फिर सिर्फ एक तस्वीर के ज़रिए। पेश है विज्ञापन की दुनिया के कुछ ऐसे नमूने जो मेल के ज़रिए एक-दूसरे तक पहुंच रहे हैं।











हो सकता है कि आपमें से कईयों की निगाह इन पर पड़ी हो। लेकिन बाकी भी देखें कि किस तरह के विज्ञापनों को बेहतरीन माना जाता है। कुछ और ऐसे ही विज्ञापन अगली बार...


5 comments:

अनिल रघुराज said...

काफी क्रिएटिव फोटोग्राफ और ऐड हैं।

Sanjay Tiwari said...

रचनात्मकता विज्ञापनों में सबसे ज्यादा दिखती है.

Udan Tashtari said...

जी, कुछ गुजर चुके हैं नजरों के सामने से पहले ही, कुछ अब गुजर गये. सभी विज्ञापन बोल रहे हैं. एक से एक बेहतरीन. आभार बांटने का.

Shastri JC Philip said...

बहुत ही अच्छे उदाहरण चुने आपने. मैं हमेश इस विधा का विद्यार्थी रहा हूं, एवं हर सजीव विज्ञापन मुझे कुछ न कुछ सिखा जाता है -- शास्त्री जे सी फिलिप

मेरा स्वप्न: सन 2010 तक 50,000 हिन्दी चिट्ठाकार एवं,
2020 में 50 लाख, एवं 2025 मे एक करोड हिन्दी चिट्ठाकार!!

अंकुर गुप्ता said...

वाह मजा आ गया