तीन पत्रकारों को पाकिस्तान से निकाल दिया गया है. ये ब्रिटेन के पत्रकार हैं और द टेलीग्राफ के लिए काम करते हैं. आरोप लगाया गया कि अखबार के सम्पादकीय में इन्होने पाकिस्तान और इसके लीडरशिप के लिए गाली वाली भाषा इस्तेमाल की. Isambard Wilkinson, Colin Freeman and Damien McElroy नाम के ये पत्रकार इस इमरजेंसी के बाद पाकिस्तान से निकाले जाने वाले पहले विदेशी पत्रकार हैं. पाकिस्तान के डेप्युटी इन्फोर्मेशन मिनिस्टर तारिक अजीम ने बीते शुक्रवार को ही इन्हे ७२ घंटों में देश छोड़ने का आदेह सुनाया था.
पाकिस्तान सरकार के इस कदम को पत्रकारों के सबसे बड़े संगठन वर्ल्ड प्रेस ने 'असहिष्णुता भरा और कानून के बहाली व लोकतंत्र की जल्द वापसी के अंतराष्ट्रीय भरोसे को ख़त्म करने वाला करार दिया है.
Monday, November 12, 2007
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
1 comment:
लोकतंत्र और पत्रकारिता
दोनों के लिए ही बुरी खबर
पर मुशर्रफ इससे ज्यादा कुछ कर भी नहीं सकता था
Post a Comment